दहेज के लिए ससुरालवालों ने की सारी हदें पार, दुल्हन को किन्नर बताकर कर दिया निर्वस्त्र…

दहेज के लिए ससुरालवालों ने की सारी हदें पार, दुल्हन को किन्नर बताकर कर दिया निर्वस्त्र : The in-laws crossed all limits for dowry, made the bride

  •  
  • Publish Date - June 1, 2023 / 11:18 PM IST,
    Updated On - June 1, 2023 / 11:41 PM IST

आगरा  । आगरा में शादी के कुछ ही दिनों बाद दहेज लोभी ससुरालियों ने दुल्हन को बाइक और अंगूठी के लिए कथित रूप से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और मुंह दिखाई की रस्म के दौरान उसे किन्नर बताकर रिश्तेदारों के सामने निर्वस्त्र कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पीड़िता ने अपर पुलिस आयुक्त से मामले की शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक, दुल्हन के विरोध करने पर उसे उसके मायके के पास छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार फतेहाबाद थानाक्षेत्र की इस युवती की शादी 20 मई को इरादतनगर क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। युवती का आरोप है कि उसके परिवार ने यथासंभव दहेज दिया, लेकिन शादी के अगले ही दिन पति, सास और देवरों द्वारा दहेज में बाइक और सोने की अंगूठी लाने का दबाव बनाया जाने लगा और दहेज ना लाने की बात कहकर उसके साथ मारपीट की गई।

Read More : पहले नाबालिग लड़की का किया अपहरण, फिर मिटाई हवस, युवक पहुंचा सलाखों के पीछे 

पुलिस के मुताबिक नवविवाहिता का आरोप है कि 24 मई को मुंह दिखाई की रस्म आयोजित की गई और इसी दौरान ससुरालियों ने उसपर किन्नर होने का आरोप लगाया और जबरदस्ती कुछ पुरुष रिश्तेदारों एवं महिलाओं के सामने उसका परीक्षण करने के नाम पर उसे निर्वस्त्र कर दिया गया। पुलिस के अनुसार पीड़िता का आरोप है कि निर्वस्त्र करने का विरोध करने पर ससुरालियों ने उसे मारपीट कर जबरन गाड़ी में बिठाया और उसके मायके के पास उतार दिया।

Read More : महेश भट्ट की नई फिल्म ने मचाया धमाल, ट्रेलर देखकर रूह कांप जाएगी 

शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह घर पहुंची तो उसकी हालत देखकर उसकी मां ने ससुराल के लोगों को फोन किया तो ससुरालियों ने लड़की को ना रखने की बात कहते हुए उनसे फोन पर गाली-गलौज की । पीड़िता की गुहार पर अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने थाना फतेहाबाद पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Read more : फिर आने वाली है बंपर वैकेंसी, खाद्य विभाग में 5 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल