मेरठ हत्या कांड से सहम गया था पति, पत्नी और प्रेमी की बना दी जोड़ी, फिर गांव वालों के सामने लिया ये फैसला
Sant Kabirnagar News: मेरठ हत्या कांड से सहम गया था पति, पत्नी और प्रेमी की बना दी जोड़ी, फिर गांव वालों के सामने लिया ये फैसला
Sant Kabirnagar News | Photo Credit: IBC24 Customize
- सौरभ हत्याकांड का डर और बबलू का फैसला।
- राधिका और विशाल की शादी गांववालों की मौजूदगी में हुई।
- बबलू ने बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी ली, और किसी भी हस्तक्षेप से इंकार किया।
नई दिल्ली: Sant Kabirnagar News उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस मामले में एक से बढ़कर एक कई खुलासे हो रहे हैं। जिससे अब पूरा देश भी सहम गया है और अब इस डर की वजह से एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी और दो बच्चों को खुद रखने का फैसला लिया।
Sant Kabirnagar News मिली जानकारी के अनुसार, मामला संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के कटर गांव की है। दरअसल, यहां रहने वाले बबलू पेशे से मजदूर है और वे दूसरे राज्य में काम करता है। बताया जा रहा है कि उनकी शादी साल 2017 में गोरखपुर की रहने वाली राधिका से हुई थी। जिसके बाद दो बच्चे भी हो गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का गांव के ही एक विशाल नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसकी जानकारी जब पति बबलू को लगी तो उसने तो पहले समझाइश दिया जब पत्नी नहीं मानी तो संबंध खत्म करने के लिए कहा लेकिन इसके बाद भी पत्नी राधिका नहीं मानी।
पति बबलू ने लिया ये फैसला
जिसके बाद पति बबलू ने ये सभी झंझट से छुटकारा पाने के लिए शांतिपूर्वक रास्ता अपनाया और उसने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दिया। पति बबलू ने पत्नी राधिका और विशाल को लेकर धनघटा तहसील पहुंचा, जहां कानूनी कागजात तैयार किए गए। इसके बाद गांव के लोगों की मौजूदगी में मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई।
अपनी सुरक्षा के लिए लिया ये फैसला
इसको लेकर बबलू ने कहा, ‘मैंने अपनी पत्नी को कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन वह नहीं मानी, हाल ही में मेरठ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी और शव को ड्रम में छिपा दिया था। यह सब देखकर मुझे डर लगने लगा कि कहीं मेरे साथ भी ऐसा न हो जाए। इसलिए, मैंने खुद उनकी शादी करा दी ताकि हम दोनों ही शांति से रह सकें।’
बच्चों की जिम्मेदारी खुद उठाएगा बबलू
बबलू ने कहा कि वह अपने दोनों बच्चों की देखभाल खुद करेगा और अब राधिका और विशाल के जीवन में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। इस पूरे मामले में जब शादी की वैधता पर सवाल उठाया गया, तो बबलू ने कहा कि शादी पूरी तरह से वैध है क्योंकि यह गांव वालों की मौजूदगी में हुई है और किसी भी परिजन को इससे कोई आपत्ति नहीं है।

Facebook



