The havoc of high speed, the truck overturned on the hut on the highway

UP Road Accident : तेज रफ्तार का कहर, हाइवे पर झोपड़ी के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 4 लोगों की थमी सांसे

तेज रफ्तार का कहर, हाइवे पर झोपड़ी के ऊपर पलटा ट्रक, The havoc of high speed, the truck overturned on the hut on the highway

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2024 / 10:27 AM IST
,
Published Date: July 20, 2024 10:23 am IST

अंकित यादव, लखनऊ: UP Road Accident उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने आठ माह की प्रेग्नेंट महिला सहित 4 लोगों की रौंद दिया। हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक के चालक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार है।

Read More : JIO Lifetime Validity Plan: अब JIO सिम को हर महीने नहीं करवाना होगा रिचार्ज, हमेशा के लिए आया नया प्लान! रोजना 2.5 डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

UP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा हादसा अयोध्या हाइवे पर BBD यूनिवर्सिटी के सामने हुआ है। बाराबंकी के जैतपुर निवासी उमेश (35) टाइल्स कारीगर था।वह हाइवे किनारे झोपड़ी में पत्नी नीलम (32) देवी, बेटे गोलू (4), सनी(13) और बेटी वैष्णवी के साथ रहते थे। शुक्रवार रात सब झोपड़ी में सो रहे थे। रात करीब दो बजे एक डंपर अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया। हादसे में उमेश, नीलम, गोलू और सनी की मौत हो गई। वैष्णवी हादसे की चपेट में आने से बच गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक के चालक समेत 2 लोगो को गिरफ्तार है।

Read More :  MP News : IIT कैंपस के इस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के नाम से आया मेल, लिखा- जल्द तुम जहन्नुम पहुंच जाओगे’

बता दें कि एक दिन पहले ही यूपी के फतेहपुर जिले में तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में घायल होने के बाद दोनों युवकों को आनन-फानन में बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस एक्सीडेंट का CCTV भी सामने आया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp