अंकित यादव, लखनऊ: UP Road Accident उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने आठ माह की प्रेग्नेंट महिला सहित 4 लोगों की रौंद दिया। हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक के चालक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार है।
UP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा हादसा अयोध्या हाइवे पर BBD यूनिवर्सिटी के सामने हुआ है। बाराबंकी के जैतपुर निवासी उमेश (35) टाइल्स कारीगर था।वह हाइवे किनारे झोपड़ी में पत्नी नीलम (32) देवी, बेटे गोलू (4), सनी(13) और बेटी वैष्णवी के साथ रहते थे। शुक्रवार रात सब झोपड़ी में सो रहे थे। रात करीब दो बजे एक डंपर अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया। हादसे में उमेश, नीलम, गोलू और सनी की मौत हो गई। वैष्णवी हादसे की चपेट में आने से बच गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रक के चालक समेत 2 लोगो को गिरफ्तार है।
बता दें कि एक दिन पहले ही यूपी के फतेहपुर जिले में तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में घायल होने के बाद दोनों युवकों को आनन-फानन में बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस एक्सीडेंट का CCTV भी सामने आया है।
खबर उप्र कांग्रेस कार्यकर्ता मौत
2 hours ago