केंद्र सरकार से मिला तोहफा राज्य में विकास व कल्याण की पहल को गति देगा: मुख्यमंत्री योगी

केंद्र सरकार से मिला तोहफा राज्य में विकास व कल्याण की पहल को गति देगा: मुख्यमंत्री योगी

  •  
  • Publish Date - October 10, 2024 / 09:00 PM IST,
    Updated On - October 10, 2024 / 09:00 PM IST

लखनऊ, 10 अक्टूबर (भाषा) केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यों को 1,78,173 करोड़ रुपये का कर हस्तांतरण जारी किया और सर्वाधिक राशि (31,962 करोड़) उत्तर प्रदेश को मिली। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह राशि त्योहारों से पहले राज्यों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक होगी।

आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कर हस्तांतरण के हिस्से के रूप में उत्तर प्रदेश को 31,962 करोड़ रुपये समय पर जारी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी व वित्त मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

एक बयान के मुताबिक, योगी ने कहा कि यह अग्रिम किस्त त्यौहारों की तैयारियों को बेहतर बनाने और राज्य भर में विकास व कल्याण की पहल को गति देगी।

उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर मजबूत व समृद्ध उत्तर प्रदेश का निर्माण कर रहे हैं।

भाषा जफर जितेंद्र

जितेंद्र