आगरा : Agra News : उत्तर प्रदेश में पुलिस पर हमला करने की कई खबरें सामने आते रहती है। एक बार फिर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यूपी के आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग में सत्संगी और पुलिस प्रशासन के बीच जगह के विवाद को लेकर हुई टकराव की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है और सत्संगियों को अब 7 दिन का समय दिया गया है। रविवार देर रात तक चली बैठक में पुलिस प्रशासन ने सत्संगियों को 7 दिन का समय देते हुए कहा है कि अगर इस जगह के कोई दस्तावेज हैं तो वह उपलब्ध कराएं, अन्यथा 7 दिन के बाद इस तरीके की कार्रवाई दोबारा से की जाएगी।
Agra News : बता दें कि 3 दिन पहले पुलिस प्रशासन की टीम सत्संगियों के द्वारा अवैध कब्जा की गई प्रशासन की जमीन को मुक्त कराने के लिए पहुंची थी। तो वहीं सत्संगियों का दावा था कि यह जमीन उनकी है। इस बात को लेकर प्रशासन ने उस जगह पर बुलडोजर चलवाया था और दरवाजे को तोड़ा था। दरवाजा तोड़ने के बाद सत्संगियो ने पुलिस के सामने दोबारा से उसी जगह पर दरवाजा लगा दिया। ऐसा दो बार हुआ। bपुलिस प्रशासन दरवाजा तोड़कर जब वापस आया तो शनिवार की देर रात को सत्संगियों ने फिर से उसी जगह पर दरवाजा लगा दिया। रविवार को जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस और प्रशासन को हुई तो मौके पर पहुंचे अधिकारियों को देख सत्संगी भड़क गए और पुलिस व पत्रकारों पर जमकर पथराव कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए, हालांकि पुलिस और प्रशासन सत्संगियों को समझा कर वापस आ गया।
Agra News : देर रात तहसील सदर के अंदर बैठक की गई। बैठक में प्रशासन के अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारी और सत्संगी भी मौजूद रहे। बैठक में सत्संगियों को 7 दिन का समय दिया गया, जिसमें साफ कहा गया है कि 7 दिन के अंदर राजस्व विभाग को इस जमीन के दस्तावेज उपलब्ध कराया जाए। अगर 7 दिन के अंदर दस्तावेज उपलब्ध नहीं होते हैं तो फिर से इस तरीके की कार्रवाई की जाएगी।
Agra News : पुलिस और प्रशासन अपनी तरफ से सत्संगियों के खिलाफ मुकदमे की तैयारी कर रही है। प्रशासन के साथ पुलिस के भी कई अधिकारियों को चोट लगी है। इस मामले को लेकर न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं जो पत्रकार घायल है, उनकी तहरीर पर भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने जा रही है।