बरेली। Bride dies in the bathroom : उत्तरप्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शादी पांच दिन बाद ही दुल्हन की बाथरूम में मौत हो गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। बता दें कि मौत के पीछे गीजर से गैस लीक होने की वजह बताई जा रही है। नव विवाहिता की बाथरूम के अंदर ही दम घुटने से मौत गई। मामला वियतनाम के राजनयिक के पर्सनल सेक्रेटरी दीपक के परिवार का है।
Bride dies in the bathroom : दीपक की शादी बुलंदशहर की दामिनी से पांच दिन पहले 22 नवंबर को हुई थी। किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दामिनी ने हमेशा-हमेशा के लिए दीपक का साथ छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया है ताकि दामिनी की मौत की असली वजह मालूम हो सके।
मामला बरेली जिला के थाना भोजीपुरा इलाके के पीपलसाना गांव का है, जहां की रहने वाले फौजी जसवंत सिंह के बेटे दीपक वियतनाम के राजनयिक के पर्सनल सेक्रेटरी हैं। 22 नवंबर को 5 दिन पहले 22 नवंबर को दीपक की शादी बुलंदशहर की रहने वाली दामिनी से हुई थी। दीपक खुशी-खुशी दामिनी को ब्याह कर अपने घर लाए। अभी वह ससुराल से वापस मायके भी नहीं जा पाई थी कि उनकी मौत हो गई। दामिनी कल सुबह बाथरूम में नहाने गई थी, जहां गीजर लगा हुआ था।
गीजर का सिलेंडर बाहर रखा हुआ था। दामिनी ने नहाने के लिए गीजर ऑन किया जिससे गैस लीकेज हो गई और दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। ज्यादा देर होने के बाद भी जब दामिनी बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो सास ने बाथरूम से बाहर निकलने को आवाज दी। जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो फौरन ही दीपक ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर दामिनी बेहोश पड़ी हुई थी। फौरन उसे लेकर निजी हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
दीपक जल्दी ही पत्नी दामिनी के साथ वियतनाम जाने वाले थे। दामिनी के वीजा सहित तमाम सरकारी कागजात की कार्रवाई पूरी करवा रहे थे लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया है।
पत्नी क़ी हत्या मामले में पति को आजीवन कारावास
5 hours ago