अमेठी (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) जिले के जामो थाना क्षेत्र के पूरे परमेश्वरी शिवपुर गांव के खेत में मंगलवार को एक 24 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिला है।
पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि मठिया गांव के संजीव कुमार मिश्रा (24 साल) का शव पूरे परमेश्वरी शिवपुर के एक खेत में खून से लथपथ मिला है। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान है।
एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि एसओजी सहित कई पुलिस टीम लगाई गयी हैं और शीघ्र ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
भाषा सं जफर
राजकुमार नरेश
नरेश