वृन्दावन के जंगल में मिले युवती के शव की पहचान हुई, बच्चा न होने पर उसके ही पति ने कर दी थी हत्या

वृन्दावन के जंगल में मिले युवती के शव की पहचान हुई, बच्चा न होने पर उसके ही पति ने कर दी थी हत्या

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 03:28 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 03:28 PM IST

मथुरा (उप्र), 16 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र में एक दिन पहले धौरेरा गांव के जंगल में बरामद हुई एक युवती के शव की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके पति ने ही उसकी बेटी की हत्या की है और वह पांच वर्ष में भी बच्चा न होने का दोष देते हुए उसे अक्सर मारता-पीटता था। वह ससुराल में यह सूचना देकर गायब हो गया कि उसकी पत्नी कहीं लापता हो गई है और तीन दिन से नहीं मिल रही है।

नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि युवती के पिता हाकिम सिंह ने शव की पहचान बेटी रचना के रूप में की है।

कुमार ने बताया कि सिंह का कहना था कि उन्होंने उसकी शादी छाता क्षेत्र के भदावल गांव निवासी रवि के साथ की थी, लेकिन उसका पति शराबी था और उस पर बच्चा न दे पाने का आरोप लगाकर अक्सर उसे मारता—पीटता था।

उन्होंने बताया कि रवि ने मंगलवार को ही उन्हें जानकारी दी थी कि रचना पिछले तीन दिन से घर से गायब है और उसका कहीं पता नहीं चल रहा है और फोन का भी कोई जवाब नहीं दे रही है।

दूसरी ओर घर पहुंची पुलिस को रवि ने बताया कि उसने एक दिन पहले ही उसे चूड़ियां बेचने का काम शुरु कराने के लिए बाजार से ढेर सारी चूड़ियां लाकर दी थीं।

गौरतलब है कि पुलिस को रचना के शव के पास एक बड़े थैले में चूड़ियां भरी हुई मिली थीं, लेकिन उसका मोबाइल फोन नहीं मिला था जबकि उसके कान में पॉड लगा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस अब रवि की तलाश कर रही है लेकिन वह घर से फरार है ।

उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है ।

भाषा सं जफर नरेश रंजन

रंजन