लखीमपुर। Bears become farmers : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के किसान इन दिनों बंदरों के आतंक से काफी परेशान हैं। बंदर उनकी फसलों को नष्ट कर रहे हैं, जिससे किसान अपनी मेहनत पर पानी फिरते देख रहे हैं। फसल बचाने के लिए अब किसानों ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। बंदरों को भगाने के लिए किसान कहीं लंगूर तो कहीं भालू का वेश बनाकर खेतों में घूम रहे हैं। किसानों का कहना है कि भालू और लंगूर का वेश देखकर बंदर भाग जाते हैं।
Bears become farmers : जानकारी के मुताबिक, यह मामला लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र के गांवों से जुड़ा हुआ है, जहां पिछले कुछ समय से बंदरों का आतंक बढ़ गया है। अब किसानों को अपनी गेहूं, मिर्ची, केले, सरसों जैसी फसलों को बचाने के लिए भालू का मुखौटा पहनकर खेतों में घूमें लगना पड़ रहा है।
एक किसान ने बताया कि बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब हमें भालू बनकर उनके पीछे दौड़ना पड़ता है। इस तरीके से बंदर डरकर भाग जाते हैं और हमारी फसल बच जाती है। किसान सत्य प्रकाश ने बताया कि हालात इतने खराब हो गए हैं कि हमें पूरे दिन बंदरों से अपनी फसल बचाने में संघर्ष करना पड़ता है। रात में पहरेदारी करनी पड़ती है, क्योंकि दिनभर बंदर फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए अपनी फसल को बचाने के लिए किसान खुद ही भालू बन गए हैं।