Crime News in Hindi || Image- IBC24 News File
गाजियाबाद: Crime उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पुलिस ने शुक्रवार को मकान मालिक की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति (किरायेदार) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि खोड़ा थाना क्षेत्र के लोकप्रिय विहार कॉलोनी निवासी मोहम्मद इबादत (55) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
Crime श्रीवास्तव ने बताया कि मृत मोहम्मद जलाल की पत्नी ने इबादत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार मोहम्मद जलाल की हत्या पत्थर से मारकर बृहस्पतिवार को इंदिरापुरम के ग्रीन पार्क में की गयी थी। एसीपी ने बताया, ‘हत्या के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खून से सना हुआ पत्थर सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया है।’ इबादत ने जलाल की हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि वह पिछले आठ महीनों से जलाल के घर में किराएदार के तौर पर रह रहा था और जलाल की पत्नी के साथ उसके संबंध बन गए थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जब जलाल को इस संबंध के बारे में पता चला, तो उसने और उसकी पत्नी ने इबादत से बात करना बंद कर दिया। हत्या से कुछ दिन पहले जलाल ने कथित तौर पर इबादत का अपमान किया और उसके साथ मारपीट की।’ पुलिस के मुताबिक बदला लेने की भावना से प्रेरित होकर इबादत ने बहाने से जलाल को उसके घर से बुलाया और पीछे से उसके सिर पर पत्थर से वार किया। एसीपी ने कहा, ‘इबादत को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।’