बलिया (उप्र) 19 सितम्बर (भाषा) बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में 12 वर्षीया एक किशोरी को उसी के पड़ोसी युवक द्वारा कथित रूप से बहला-फुसलाकर अगवा करने और बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार रसड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की इस किशोरी को उसी के पड़ोसी बबलू राजभर (18) ने नौ सितम्बर को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया तथा उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर बबलू के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी को मुक्त कराने के साथ ही आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर बलिया के एक न्यायालय में पेश किया तथा न्यायालय ने उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार