भदोही में किशोरी का अपहरण करने का मामला दर्ज

भदोही में किशोरी का अपहरण करने का मामला दर्ज

भदोही में किशोरी का अपहरण करने का मामला दर्ज
Modified Date: April 10, 2025 / 10:58 am IST
Published Date: April 10, 2025 10:58 am IST

भदोही (उप्र), 10 अप्रैल (भाषा) भदोही के सुरयावा थाना अंतर्गत एक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक किशोरी का स्कूल से अपहरण किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर बुधवार देर शाम सुरयावा थाना में आरोपी आशुतोष के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी के पिता से पूछताछ कर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

किशोरी की मां की तहरीर के मुताबिक, उसके पड़ोस में रहने वाले आशुतोष ने कई बार उनकी बेटी से छेड़खानी और गलत हरकत की थी। इस बात की शिकायत आशुतोष के पिता से करने पर बाप-बेटे दोनों ने बेटी को गायब करा देने की धमकी दी थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल किशोरी कालेज गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। आशुतोष भी उसी दिन से लापता है। किशोरी को बरामद करने और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश सुरयावा प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव को दिया गया है।

भाषा सं राजेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में