Swami Prasad Maurya on Aurangzeb Controversy | Source : IBC24 File Photo
लखनऊ। Swami Prasad Maurya on Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है। राज्य हिंदुवादी संगठनों ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने कहा कि औरंगजेब की कब्र हटाओ हटाने को कहा है। ऐसा नहीं होने पर बाबरी स्टाइल में कारसेवा करने की चेतावनी दी है। इस बीच, अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान का समर्थन किया और भाजपा पर हमला बोला है।
Swami Prasad Maurya on Aurangzeb Controversy : अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं, “मैं कहना चाहता हूं कि आज भाजपा के नेता इस देश में नफरत के बीज बो रहे हैं, यही वजह है कि हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जो लोग कहते हैं कि औरंगजेब बहुत हिंसक और सबसे बुरा राजा था, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह भले ही बुरा था, लेकिन वह नाथूराम गोडसे से बेहतर था।”
Lucknow, UP: National President of Apni Janata Party, Swami Prasad Maurya says, “I want to say that today BJP leaders are sowing the seeds of hatred in this country, which is why incidents of violence are continuously increasing. Those who say that Aurangzeb was very violent and… pic.twitter.com/bgGxQ9WMsd
— IANS (@ians_india) March 15, 2025
बता दें कि महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर तब विवाद खड़ा हुआ था जब समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और मुंबई की मानखुर्द शिवाजीनगर से विधायक अबु आजमी ने मुगल शासक की तारीफ की थी। अबु आजमी इस मामले में बेल पर हैं और पुलिस कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। उन्हें औरंगजेब की तारीफ करने पर महाराष्ट्र विधानमंडल के पूरे बजट सत्र से सस्पेंड किया जा चुका है।औरंगज़ेब का मकबरा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद ज़िले के खुल्दाबाद में है। यह औरंगाबाद शहर से 25 किलोमीटर दूर है। अब छत्रपति संभाजी महाराज के सन्मानार्थ खुलताबाद में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग हिंदुत्ववादी संगठनों की ओर से करने के बाद राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है।