लखनऊ: उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिन्दू धर्म को लेकर एकबार फिर से नफरत भरा बयान दिया है। न्यू एजेंसी एएनआई की तरफ से जारी वीडियों में स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा है कि ‘हिंदू एक धोखा है। वेसै भी 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक शैली है। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी दो बार कहा है कि चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है… जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होतीं लेकिन अगर यही बात स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं तो पूरे देश में भूचाल मच जाता है।”
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है, ”… हिंदू एक धोखा है… वेसै भी 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक शैली है। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी दो बार कहा है कि चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है,… pic.twitter.com/7nVsBK56jL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2023
गौरतलब है कि बसपा छोड़कर भाजपा और फिर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिन्दू धर्म और धार्मिक देवी देवताओं को लेकर तीक्ष्ण टीका-टिप्पणी करते रहे है। उन्होंने पूर्व में राम और अन्य देवियों को लेकर भी धर्म पर निशाना साधा था। जिसके बाद उन्हें देशभर के संतो की नाराजगी का सामना करना पड़ा था। स्वामी प्रसाद के इसी तरह के बयानों की वजह से उनपर कई मामले भी दर्ज है। अब इस नए बोल के बाद क्या सियासी बवाल खड़ा होता है, देखना दिलचस्प होगा।
UP Crime News : डेढ़ किलों अफीम के साथ दो…
5 hours ago