Suspicious death of 6 people in Moradabad

Moradabad News : इस गांव में 6 लोगों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी, बताई जा रही ये बड़ी वजह

Suspicious death of 6 people in Moradabad: एक सप्ताह के अंदर 6 लोगो की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है।

Edited By :  
Modified Date: September 14, 2023 / 03:31 PM IST
,
Published Date: September 14, 2023 3:31 pm IST

(मुरादाबाद से IBC24 शारिक सिद्दीकी की रिपोर्ट)

 

Suspicious death of 6 people in Moradabad : मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जनपद के बिलारी तहसील में एक सप्ताह के अंदर 6 लोगो की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है। मरने वाले सभी लोग अज्ञात वायरल फीवर से पीड़ित बताए जा रहे हैं। एक साथ इतनी मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है और अब एक टीम गांव में भेज कर लोगो के सेंपल लेकर जांच कराई जा रही है।

read more : Saurabh Gurjar in Mahakaal Tample: “रिंग में हम जाते हैं तो पहनते हैं रुद्राक्ष की माला, क्योंकि…” महाकाल के दरबार पहुंचे महाभारत के भीम का बड़ा बयान 

Suspicious death of 6 people in Moradabad : मुरादाबाद के बिलारी तहसील के ग्राम वीरमपुर में फैले अज्ञात वायरल फीवर से पिछले एक सप्ताह में गांव में 6 मौत होने से इलाके के लोग सहमे हुए है। मरने वाले लोगो के परिजनों के अनुसार पिछले 15-20 दिनों से अचानक वायरल फीवर आना शुरू हुआ था और फिर एक बाद एक बीमार लोगो की मौत होने का सिलसिला शुरू हो गया। एक सप्ताह में गांव के 6 लोग अपनी जान गवा चुके। एक ही इलाके में इस तरह से हो रही मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कम्प मच गया है।

 

अब स्वास्थ विभाग की टीम गांव जाकर ग्रामीणों के ब्लड सेंपल लेकर जांच करेगी और पता लगाएगी कि आखिर एक सप्ताह में 6 मौतों का कारण क्या है। मुरादाबाद के सीएमओ कुलदीप सिंह ने इस मामले के सामने आने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि एक जांच टीम गठित कर गांव भेजी जा रही है। जहां सभी की जांच कराई जा रही है। जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड भी बनाया गया है। वीरमपुर में भेजी गई टीम द्वारा सुबह से लोगो के सेंपल लिए जा रहे हैं।

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें