बिल बकाएदारों पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में अधीक्षण अभियंता निलंबित

बिल बकाएदारों पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में अधीक्षण अभियंता निलंबित

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 08:57 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 08:57 PM IST

सहारनपुर, 13 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बिजली बिल बकायेदारों के घर बंद होने पर उनमें ‘आग’ लगाने की टिप्पणी करने के आरोप में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को बुधवार को निलंबित कर दिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, अधीक्षण अभियंता धीरज जायसवाल को बुधवार को निलंबित किया गया। आरोप है कि उन्होंने पिछले सोमवार को बिजली बिल के बकाया वसूली के विषय पर आयोजित बैठक में कथित रूप से कहा था कि ”अगर बकायेदारों के घर बंद हों तो उनमें आग लगा दो।” उन्होंने यह टिप्पणी तब की थी जब अधीनस्थों द्वारा बकाया बिल की वसूली में आने वाली दिक्कतों के बारे में उन्हें बताया गया था।

सूत्रों के अनुसार, अधीक्षण अभियंता के अधीनस्थों ने बैठक में कहा था कि कई घरों में ताला लगा हुआ है क्योंकि उनमें रहने वाले लोग काम पर गए हैं और यही वजह है कि बकाया वसूली मुश्किल हो रही है।

बैठक का एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह तल्ख लहजे में कथित रूप से यह कहते नजर आ रहे हैं कि “अगर घर बंद हैं, तो उन्हें आग लगा दो।”

वीडियो वायरल होने पर यह मामला लखनऊ में राज्य स्तरीय अधिकारियों तक पहुंच गया।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ता बिजली विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह का दुर्व्यवहार या अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दुहन ने कहा कि अधीक्षण अभियंता के व्यवहार से उनके पद से जुड़ी जिम्मेदारियों के प्रति उपेक्षा झलकती है और इसी वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

भाषा सं. सलीम रवि कांत नोमान

नोमान