FEMALE CANDIDATE FACED MISBEHAVIOUR IN NEET EXAMINATION CENTER: लखनऊ : देश भर में कल नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे लाखो की तादाद में अभ्यर्थी शामिल हुए देश भर में आयोजित इस परीक्षा में करीब 95 प्रतिशत अभ्यर्थी ने हिस्सा लिया। वही इस परीक्षा के दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां नीट परीक्षा के पहले महिला अभ्यर्थियों की कोहनी से नीचे कुर्ते की आस्तीने काट दी गईं।
FEMALE CANDIDATE FACED MISBEHAVIOUR IN NEET EXAMINATION CENTER: यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है जहां नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 2022 परीक्षा का आयोजन भारतीय विद्या भवन पब्लिक स्कूल ,गोमती नगर (लखनऊ) में किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले महिला अभ्यर्थियों ने फुल अस्तीन की कुर्ता पहना था जिसके बाद उनकी कुर्ते की आस्तीने काट दी गईं। वहीं परीक्षा केंद्र में सुबह 11:00 बजे से ही 100 अभ्यर्थियों को एक बार में प्रवेश दिया जा रहा था।
यह भी पढ़े: आज सावन का पहला सोमवार, शान से निकलेगी बाबा महाकाल की शाही सवारी, उमड़ी भक्तों की भीड़
FEMALE CANDIDATE FACED MISBEHAVIOUR IN NEET EXAMINATION CENTER; आपको बता दें की नीट यूजी परीक्षा पत्र में पूरी बांह के कपड़े न पहनने के कोई भी निर्देश नहीं थे जिसके चलते अभ्यर्थियों अपनी साहूलियत के हिसाब से कपडे पहन के परीक्षा देने पहुंच गए.. जिसके बाद परीक्षा केंद्र में पहुंचने पर महिला अभ्यर्थियों को गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए उनके कुर्ते की आस्तीन को काट दिया गया।
यह भी पढ़े:सारा अली खान पागल है इस एक्टर के पीछे, रश्मिका मंदाना के लिए कह दी ऐसी बात कि मच गया बवाल
FEMALE CANDIDATE FACED MISBEHAVIOUR IN NEET EXAMINATION CENTER: हालांकि इस बारे में जानकारी देते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारी ने बताया की उनके पास आस्तीन काटने संबंधित कोई भी शिकायत नहीं आई है। और अगर इस तरह की कोई भी शिकायत मिलेगी तो व्यवस्था का जिम्मा वाले संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही आगे एनटीए के अधिकारी ने बताया कि इस साल कुल 18 लाख 72 हजार 329 उम्मीदवारों ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 10.64 लाख महिलाएं थी। इस नीट 2022 परीक्षा में पहली बार बायोमीट्रिक के जरिये अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। हालांकि बढ़ते कोरोना को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का भी सकती से पालन किया गया।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उप्र : बस और ट्रक की टक्कर में बस परिचालक…
1 hour agoमेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या…
2 hours ago