SSP के निर्देश पर उपनिरीक्षक की बाइक जब्त, नहीं लगी थी नंबर प्लेट

एसएसपी मुनिराज के निर्देश पर उपनिरीक्षक की बाइक जब्त

  •  
  • Publish Date - September 4, 2021 / 02:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

SSP Muniraj agra news hindi

आगरा, तीन सिंतबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर एक पुलिस उपनिरीक्षक की बाइक को नंबर प्लेट नहीं लगी होने की वजह से शुक्रवार को जब्त कर लिया गया।

पढ़ें- 7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों के वेतन में जुड़कर आएंगे 4500 अतिरिक्त, कौन सा है ये भत्ता.. जानिए 

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एसएसपी मुनिराज जी दफ्तर से अपनी गाड़ी से निकल रहे थे, तभी उन्होंने सामने से एक दारोगा (उपनिरीक्षक) को बिना नंबर प्लेट लगी बाइक पर आते हुए देखा और उन्होंने अपनी गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी से उतरकर दारोगा की बाइक के सामने आ गए।

पढ़ें- नई पीढ़ी के विमान हंस ने भरी पहली सफल उड़ान, 4000 फुट की ऊंचाई तक पहुंचा

एसएसपी ने उनसे बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगे होने का कारण पूछा तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिसके बाद मुनिराज ने बाइक की चाबी निकाली और अपने साथ ले गए।

पढ़ें- मार्बल से लोड तेज रफ्तार ट्रक ने दादा-पोते को रौंदा, मौत से आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा 

बाद में एसएसपी के निर्देश पर पहुंची यातायात पुलिस ने दारोगा की बाइक जब्त कर ली।भाषा सं.