UPPSC Protest: पुलिस के डंडे खाकर भी लोक सेवा आयोग के गेट डटे हजारों छात्र, PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर उतरे सड़कों पर

UPPSC Protest: पुलिस के डंडे खाकर भी लोक सेवा आयोग के गेट डटे हजारों छात्र, PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर उतरे सड़कों पर

  •  
  • Publish Date - November 11, 2024 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 11, 2024 / 02:46 PM IST

प्रयागराज: UPPSC Protest: PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन कराई जाने की मांग को लेकर अ​भ्यर्थियों ने आज मोर्चा खोल दिया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज हजारों की संख्या में युवा इकट्ठा हो गए हैं। वे पुलिस के डंडे खाकर भी लोक सेवा आयोग के गेट पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं और अपनी मांग को लेकर डटे हुए हैं।

Read More: Benefits of Green Moong Dal Water: इस दाल का पानी पीना संजीवनी बूटी के समान, रोजाना पीने से दूर होती हैं ये बड़ी बीमारियां, जानें… 

UPPSC Protest दरअसल, लोक सेवा आयोग ने PCS और RO/ARO की परीक्षा दो दिन और दो शिफ्ट में कराए जाने का निर्णय लिया है। वहीं अभ्यर्थियों को शक है कि दो दिन में दो तरह की पेपर होने गड़बड़ी हो सकती है। जिसकी वजह से आज बड़े संख्या में इकट्ठा होकर अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की घेराव कर दिए हैं।

Read More: Weather Update Today: 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम 

जानकारी के अनुसार प्रयागराज में प्रदर्शन के चलते स्थिति गंभीर हो गई है। यहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, जब तक आयोग उनकी मांग मान नहीं लेता तब तक लगातार प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Read More: UP Update: कुंभ मेले से पहले पूरा होगा इस नए फोरलेन हाईवे का काम, सड़क किनारे स्थित मंदिरों और भवनों पर चला बुलडोजर, देखें ये वीडियो 

अखिलेश यादव ने भी किया समर्थन

आपको बता दें कि लोक सेवा आयोग ने PCS और RO/ARO की परीक्षा दो दिन और दो शिफ्ट में कराए जाने की घोषणा के बाद अखिलेश यादव ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मामले में अभ्यर्थियों का समर्थन किया था। अखिलेश यादव का कहना था कि, अभ्यर्थियों की जो भी वाजिब मांग है सपा उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो