विद्यार्थियों को निरंतर सुधार के लिए प्रयास करने की जरूरत : आनंदीबेन पटेल

विद्यार्थियों को निरंतर सुधार के लिए प्रयास करने की जरूरत : आनंदीबेन पटेल

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 07:11 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 07:11 PM IST

गोरखपुर/ सिद्धार्थनगर (उप्र), एक अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को विद्यार्थियों को निरंतर सुधार के लिए प्रयास करने की नसीहत देते हुए कहा कि कुछ अंक कम प्राप्त होने और पीछे हो जाने से हार नहीं होती है।

राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति पटेल सिद्धार्थनगर जिले में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं।

पटेल ने छात्रों, खासकर उन विद्यार्थियों को प्रेरित किया, जिन्हें पदक नहीं मिले और उन्हें ‘‘निरंतर सुधार के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘‘शैक्षणिक अंकों में गिरावट भविष्य की हार का संकेत नहीं है’’।

पटेल ने डिग्री और पदक प्राप्त करने वाली बड़ी संख्या में छात्राओं की सराहना की, जबकि छात्रों को प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।

राज्यपाल ने आचार्य करुणेश शुक्ल पुस्तकालय में संरक्षित प्राचीन पांडुलिपियों की भी प्रशंसा की और भारत की समृद्ध ज्ञान परंपरा को संरक्षित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

राज्यपाल पटेल ने इस अवसर पर 45 स्वर्ण पदक प्रदान किए तथा 30 पीएचडी प्राप्तकर्ताओं को डिग्री प्रदान की।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज