Video of student beating in Kanpur goes viral

Student Video Viral : छात्र को अगवा कर जंगल में बेरहमी से पीटा, फिर उखाड़े नाखून, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश..

Video of student beating in Kanpur goes viral: एमसीए छात्र को अगवा कर पीटने और मुंह में पेशाब करने का मामले उजागर हुआ है।

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2024 / 10:51 PM IST
,
Published Date: January 15, 2024 10:51 pm IST

Video of student beating in Kanpur goes viral : कानपुर। यूपी के शहर कानपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां कल्याणपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले एमसीए छात्र को अगवा कर पीटने और मुंह में पेशाब करने का मामले उजागर हुआ है। इस पूरी घटना का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपी छात्र की उंगली मोड़ते और घूसा मारते हुए नजर आ रहे।

read more : CM’s action on Tehsildar Anjali Gupta : सोनकच्छ की महिला बदतमीज तहसीलदार पर सीएम ने लिया बड़ा एक्शन, किया जिला मुख्यालय अटैच 

Video of student beating in Kanpur goes viral : वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्र तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है। छात्र की हालत देख आरोपियों का दिल तक नहीं पसीज रहा। हालांकि पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि छह आरोपी फरार है। साथ ही एलआईयूकर्मी को भी निलंबित कर दिया।

जानें क्या है पूरा मामला

एमसीए छात्र का तमंचा लगाकर अपहरण कर व मारपीट के दौरान पेशाब पिलाने के एलआईयूकर्मी समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, कुकर्म, हत्या करने का प्रयास, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश में कई टीमें दबिश दे रही है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers