लखनऊ, 10 जनवरी (भाषा) लखनऊ में एक निजी विश्वविद्यालय की 20 वर्षीय एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की।
एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) शशांक सिंह ने बताया, ’10 जनवरी (शुक्रवार) को चिनहट थाने को सूचना मिली कि एक निजी विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।’
सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
भाषा जफर नरेश
नरेश