अमेठी, आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कोचिंग सेंटर से घर जा रहे 15 वर्षीय एक छात्र की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भौंसिंहपुर गांव का निवासी छात्र ओम सिंह सोमवार को अपने कोचिंग सेंटर से पैदल घर लौट रहा था। रास्ते में संग्रामपुर से लोहिया नगर प्रतापगढ़ की तरफ जाने वाली सड़क पर कालिकन धाम इंटर कॉलेज के पास एक अनियंत्रित डंपर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं सलीम
मनीषा
मनीषा