एसटीएफ ने धोखाधड़ी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
एसटीएफ ने धोखाधड़ी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया
लखनऊ, एक जून (भाषा) उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित धन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर धोखाधड़ी करते थे।
एसटीएफ द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, राजेश सिंह उर्फ चीता और अनिल सिंह उर्फ प्रदीप मिश्रा आवास योजना के तहत आवेदन करने वालों को फोन करते थे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित धन दिलाने के लिए उनसे चार से पांच हजार रुपये भेजने को कहते थे।
एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि ये दोनों आरोपी लोगों को एक बैंक खाता खोलने और इस खाते का पासबुक और डेबिट कार्ड उन्हें भेजने को कहते थे और इस खाते का उपयोग फर्जी लेनदेन करने के लिए करते थे।
उन्होंने बताया कि इन दोनों व्यक्तियों को कानपुर देहात के रानिया पुलिस थाना अंतर्गत एक फैक्टरी से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। इनमें राजेश सिंह 2020 के फिरौती के एक मामले में अपहरण के बाद एक व्यक्ति की हत्या करने का भी आरोपी है। अक्टूबर, 2022 में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उसने लोगों के साथ धोखाधड़ी करना शुरू कर दिया।
एसटीएफ ने रानिया पुलिस थाने में संबद्ध धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
भाषा राजेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



