एसटीएफ ने 25 लाख रुपये की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

एसटीएफ ने 25 लाख रुपये की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

एसटीएफ ने 25 लाख रुपये की स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया
Modified Date: April 1, 2023 / 07:29 pm IST
Published Date: April 1, 2023 7:29 pm IST

हरदोई (उप्र) एक अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने शनिवार को अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 230 ग्राम स्मैक, दो लाख 10 हजार रुपये से अधिक नकदी तथा एक गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार हरदोई जिले के कछौना थानाक्षेत्र में एसटीएफ ने पुलिस के सहयोग से अंतर्जनपदीय स्मैक तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 230 ग्राम स्मैक बरामद की जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है। पुलिस के मुताबिक तस्‍करों के पास से दो लाख 10 हज़ार रुपये नकदी के साथ एक (जाइलो) कार भी बरामद की गयी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बघौली विकास जायसवाल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम को लखनऊ-हरदोई मार्ग पर कोतवाली कछौना क्षेत्र के मल्हपुर मोड़ पर अंडरपास के निकट एक सफेद कार में कुछ संदिग्ध लोग मिले, जिन्हें रोकाकर तलाशी लेने पुलिस को 230 ग्राम स्मैक मिली। जायसवाल के अनुसार इनके पास से पुलिस ने दो लाख 10 हजार रुपये से अधिक नगदी भी बरामद की है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पकडे़ गये तस्करों की पहचान अजीम, विनय कुमार यादव और मोहम्मद साबिर के रूप में हुई है जो बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं।

एसटीएफ के निरीक्षक दिलीप तिवारी ने कछौना में तीनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराकर अग्रिम कार्रवाई शुरू की है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में