मंदिर में भगवान शिव और नंदी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, एक व्यक्ति पर मुकदमा

मंदिर में भगवान शिव और नंदी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, एक व्यक्ति पर मुकदमा

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 12:37 AM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 12:37 AM IST

बलिया (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) बलिया जिले के एक गांव में एक मंदिर में भगवान शिव और नंदी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव में बुधवार को एक बगीचे में स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिव लिंग और नंदी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

उसने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह लोग जब पूजन करने मंदिर गए तो मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा और 1200 रुपये गायब मिले। पुलिस ने बताया कि नंदी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर बगीचे में फेंक दिया गया था।

थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय ने बताया कि इस मामले में गांव के मुन्ना सिंह की तहरीर पर सन्नी बहेलिया नामक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम खारी

खारी