Statement against Ramcharitmanas : श्रीराम चरितमानस पर बयानबाजी करके उत्तरप्रदेश समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी ही पार्टी के नेता के निशाने पर हैं। रामचरितमानस और तुलसीदास पर दिए बयान के बाद पार्टी की एक नेता ने खुलकर उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। इतना ही नहीं बल्कि स्वामी प्रसाद को बहुजन समाज पार्टी का एजेंट तक कह दिया। नेता ने ट्वीट करते हुए पूछा हैं की “श्रीराम के साथ गुस्ताखी करने वाली की क्या सजा होनी चाहिए?”
Read more : श्रीरामचरित मानस पर टिप्पणी को लेकर तलब किए गए स्वामी प्रसाद मौर्य! अखिलेश यादव से की मुलाकात
Statement against Ramcharitmanas : बता दें की स्वामी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली कोई और नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की नेत्री रोली मिश्रा हैं। मीडिया से बात करते हुए डॉ. रोली मिश्रा ने कहा कि “वो मुझसे बहुत सीनियर हैं, हो सकता है कि वो बसपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हों, घर वापसी करना चाहते हो। हो सकता है बीजेपी उनकी बेटी को टिकट ना देने जा रही हो या अब अपने बेटे के लिए भी टिकट चाहते होंगे। हो सकता है सपा को खत्म करने का समझौता भी कर लिए हों, कुछ जरूर है। रोली मिश्रा ने कहा कि जो लोग भारत में रहकर सनातन, हिंदुत्व, धर्म का अपमान करते हैं, हो सकता है वो भारत के बाहर बैठे किसी के लिए एजेंट के तौर पर काम कर रहे हो।
Statement against Ramcharitmanas : रोली मिश्रा ने कहा की “जब नाज मनुज पर छाता हैं, पहले विवेक मर जाता हैं” सपा नेता डॉ रोली मिश्र ने यह भी कहा है कि हो सकता है 2024 के चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश जी की सपा को बर्बाद करके निकल लें। हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस पर जवाब देते हुए कहा की वे उनके सवालों पर जवाब नहीं देना चाहते. श्रीरामचरित मानस के कुछ लाइनों से उन्हें आपत्ति है और वह अपने बयान पर अब भी कायम हैं।
Read more : ‘शाहरुख खान मुसलमान नहीं…उनकी हत्या कर दो’ मौलवी ने एक्टर के खिलाफ दिया बड़ा बयान
Statement against Ramcharitmanas : गौरतलब है की पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरिमानस पर टिप्पणी करते हुए से इस किताब पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की थी। उन्होंने तुलसीदास पर भी टिप्पणी करते हुए कहा था की उन्होंने जो कुछ भी लिखा हैं वह अपनी ख़ुशी के लिए लिखा हैं। बकौल मौर्य रामचरितमानस समाज के भीतर आपसी सद्भाव को बिगाड़ रहा हैं।