Nishad Party Leader Dharmatma Nishad Committed Suicide:

Nishad Party Leader Committed Suicide: इस पार्टी के प्रदेश सचिव ने की आत्महत्या, मंत्री और उनके बेटों पर लगाए गंभीर आरोप

Nishad Party Leader Committed Suicide: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या कर ली है।

Edited By :  
Modified Date: February 16, 2025 / 06:24 PM IST
,
Published Date: February 16, 2025 6:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के महराजगंज में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या कर ली है।
  • आत्महत्या करने से पहले धर्मात्मा निषाद ने मंत्री संजय निषाद और उनके बेटों पर गंभीर आरोप लगाएं।
  • धर्मात्मा निषाद ने फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखी और फिर अपने कमरे में फांसी लगा ली।

लखनऊ: Nishad Party Leader Committed Suicide: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले धर्मात्मा निषाद ने मंत्री संजय निषाद और उनके बेटों पर गंभीर आरोप लगाते हुए फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखी और फिर अपने कमरे में फांसी लगा ली।

यह पूरा मामला पनियरा थाना क्षेत्र का है। धर्मात्मा निषाद ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह पिछले 10 साल से निषाद पार्टी के लिए काम कर रहे थे, लेकिन उनकी लोकप्रियता बढ़ने के कारण संजय निषाद और उनके बेटों ने उन्हें कमजोर करने की साजिश रची। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए और उन्हें जेल भी जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: किस किसको प्यार करूं जैसी कहानी! तीन दिन तेरे साथ तीन दिन मेरे साथ.. एक दिन ऑफ, दो पत्नियों के बीच बंट गया पति 

परिजन कर रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Nishad Party Leader Committed Suicide:  धर्मात्मा के आत्महत्या की खबर मिलते ही निषाद समाज के लोग उनके घर के बाहर जुट गए। परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। धर्मात्मा के भाई अमरेंद्र निषाद ने संजय निषाद और उनके बेटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Officers Duty Extended: महाकुंभ में श्रध्दालुओं के आने का सिलसिला जारी, बढ़ाया गया अफसरों की तैनाती का समय, अब इस दिन तक करेंगे ड्यूटी

मंत्री संजय निषाद ने कही बड़ी बात

Nishad Party Leader Committed Suicide:  इस मामले पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि धर्मात्मा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे और उनकी आत्महत्या दुखद है। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को साजिश बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और धर्मात्मा की मौत के पीछे की सच्चाई पता लगाने में जुटी है।