Diwali Bonus For government Employees : प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, खाते में आएगा एक्सट्रा पैसा

Diwali Bonus For government Employees : सीएम योगी ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा करने के साथ ही 30 दिन के बोनस का भी ऐलान कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - November 6, 2023 / 08:26 PM IST,
    Updated On - November 6, 2023 / 08:26 PM IST

लखनऊ : Diwali Bonus For government Employees :  केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारियों को कई तोहफे दिए जा रहे हैं। महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ ही अब योगी सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली पर एक और तोहफा दे दिया है। सीएम योगी ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा करने के साथ ही 30 दिन के बोनस का भी ऐलान कर दिया है। इस बार दिवाली से पहले राज्य सरकारों की तरफ से गिफ्टों की बौछार हो गई है। राज्य सरकार की तरफ सभी गैर राजपत्रित राज्य कर्मचारियों के लिए बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये निर्धारित की गई है। इसके साथ ही सीएम योगी ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी हैं।

यह भी पढ़ें : Naxal Attack On Polling Party : नक्सलियों ने मतदान दल पर किया हमला, IED ब्लास्ट में दो जवान और एक मतदान कर्मी घायल 

योगी सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी

Diwali Bonus For government Employees : सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा।

इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा ₹7,000) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

इसके आगे सीएम योगी ने लिखा है कि… आप सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें : Bijapur Assembly Election 2023 : विक्रम शाह मंडावी नहीं समझ पाए जनता के मन की बात, क्या इस बार जनता देगी साथ 

4 फीसदी बढ़ चुका है महंगाई भत्ता

Diwali Bonus For government Employees : योगी सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसका फायदा राज्य के करीब 10 लाख कर्मियों को होगा। इसके अलावा 8 लाख पेंशनर्स और शिक्षकों को फायदा मिलेगा। अभी तक राज्य कर्मचार‍ियों को 42 फीसदी के ह‍िसाब से डीए/डीआर दिया जा रहा था। 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह बढ़कर 46 फीसदी हो गया है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp