आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव ‘सदगुरु’ ने मुख्यमंत्री योगी से शिष्टाचार भेंट की

आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव ‘सदगुरु’ ने मुख्यमंत्री योगी से शिष्टाचार भेंट की

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 12:09 AM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 12:09 AM IST

लखनऊ, 17 जनवरी (भाषा) आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव ‘सदगुरु’ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शुक्रवार को ईशा फाउंडेशन के संस्थापक वासुदेव ने आदित्यनाथ के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की।

आदित्यनाथ ने मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, ‘ईशा फाउंडेशन के संस्थापक, प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु, ‘पद्म विभूषण’ श्री जग्गी वासुदेव ‘सदगुरु’ जी से आज लखनऊ में शिष्टाचार भेंट हुई।’

इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सद्गुरु के आधिकारिक हैंडल से की गई पोस्ट में कहा गया, ‘उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास की गति और कुंभ में व्यवस्थाओं की गुणवत्ता उल्लेखनीय हैं। एक विशाल आयोजन का इतनी अच्छी तरह से आयोजन और सावधानीपूर्वक संचालन वास्तव में सराहनीय है। योगी आदित्यनाथ को बधाई और आशीर्वाद।’

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बृहस्पतिवार को प्रयागराज महाकुंभ में संतों से मुलाक़ात भी की थी।

भाषा आनन्द सलीम जोहेब

जोहेब