दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, एक महिला समेत 3 लोगों की मौत

दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, एक महिला समेत 3 लोगों की मौत! Speeding truck hit the bike rider, 3 people

  •  
  • Publish Date - September 3, 2022 / 02:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

सोनभद्र: 3 people including a woman died सोनभद्र जिले के चोपन इलाके में एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा चोपन थाना क्षेत्र के चौपनिया गांव के पास हुआ।

‘छेड़छाड़ का आरोपी महिला से ले सकता है हर्जाना, अगर कोर्ट ने मामले में कर दिया बरी’ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

3 people including a woman died चोपन थाना के प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया, ‘‘मजमुद्दीन अंसारी (25), इश्तियाक अंसारी (27) और उनका रिश्तेदार गुलाब (30) मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी।’’ उन्होंने बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।