Four people died
नईदिल्ली। Speeding car crushed six people उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में छह लोगों की कुचलने की खबर है वहीं एक मासूम की मौत भी हो गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी एक ही परिवार के सदस्य है।
Speeding car crushed six people मिली जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें परिवार के लोग शामिल होने गए हुए थे। इसी दौरान लोग लॉज के गेट पर पहुंचे ही थे कि अचानक एक बेकाबू कार उन्हें रोंदते हुए निकल गई। इस घटना में एक ही परिवार के छह लोगों को कुचल दिया गया, वहीं मौके पर ही एक मासूम की मौत हो गई।
मामला बन्नादेवी थाना क्षेत्र का है। सम्राट लॉज के सामने शुक्रवार देर रात को अनियंत्रित ईको कार ने छह लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक आठ साल के बच्ची मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी जंगलगढ़ी के रहने वाले है। कार ने परिवार के सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर चीख-पुकार मच गई। समारोह में आए अन्य लोगों ने घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां 8 साल के बच्चे गुल्लू उर्फ रोहान की उपचार के दौरान मौत हो गई।