लखनऊ, 17 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा में सुंदरीकरण के बाद नवीनीकृत ‘प्रेस कक्ष’ का मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उद्घाटन किया और कहा कि पत्रकारिता किसी की चापलूसी के लिए नहीं बल्कि ‘तथ्य’ दिखाने के लिए होती है।
विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले महाना ने ‘प्रेस कक्ष’ का फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे, जिन्होंने विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत और आभार व्यक्त किया।
महाना ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि विधानसभा को सुंदर और आधुनिक स्वरूप देने के बाद अब लोग विधायिका में रुचि लेकर यहां आने लगे हैं। हालांकि, अभी भी बहुत से लोग विधायिका के महत्व को पूरी तरह नहीं समझते हैं।
उन्होंने कहा कि विधायिका के प्रति वर्षों पुरानी धारणा को बदलने की जरूरत है और यह जिम्मेदारी हम सभी की है कि लोगों को विधायिका की कार्यप्रणाली से अवगत कराएं।
प्रेस कक्ष को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने योगी सरकार और विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों पुराना ‘प्रेस कक्ष’ अब पूरी तरह से आधुनिक और सुविधाजनक बन चुका है।
भाषा आनन्द नरेश संतोष
संतोष