Ramji Lal Suman News: सपा सांसद के बिगड़े बोल, राणा सांगा को बताया गद्दार तो भड़की बीजेपी, किया तीखा पलटवार

Ramji Lal Suman News: सपा सांसद के बिगड़े बोल, राणा सांगा को बताया गद्दार तो भड़की बीजेपी, किया तीखा पलटवार

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 06:59 PM IST
Ramji Lal Suman News

Ramji Lal Suman News | Photo Credit: IANS

HIGHLIGHTS
  • सपा नेता रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया।
  • बीजेपी ने सपा सांसद पर तीखा पलटवार करते हुए इसे हमारे इतिहास का अपमान बताया।
  • बीजेपी ने सपा से माफी की मांग की, इसे तुष्टिकरण का उदाहरण कहा।

नई दिल्ली: Ramji Lal Suman News समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसने सियासत में हलचल मचा दी है। इस बयान के बाद बीजेपी ने सपा सांसद पर तीखा पलटवार किया है और इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Read More: Gourav Vallabh On Mallikarjun Kharge: ‘मटन खिलाने वाले को मल्लिकार्जुन खरगे ने दो बार भेजा राज्यसभा’, पूर्व कांग्रेस नेता के दावे से मचा हड़कंप 

रामजी लाल सुमन ने क्या कहा?

Ramji Lal Suman News सबसे पहले ये जानिए कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने क्या कहा था? उन्होंने कहा था कि बीजेपी के लोगों का ये तकियाकलाम बन गया है कि इनमें बाबर का DNA है। रामजी लाल ने कहा कि ‘मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था’। उन्होंने कहा कि ‘मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो, ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए कि बाबर की आलोचना करते हो लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते?’

Read More: एक ही व्यक्ति को दिल दे बैठी 9 महिलाएं, सभी ने रचाई शादी, विवाह के बाद शख्स करता था ये कांड, अब ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

बीजेपी ने किया पलटवार

सपा नेता के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा रुख अपनाया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं, और ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि औरंगजेब देश का शत्रु था, लेकिन बीजेपी ने कभी यह नहीं कहा कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं, देश के मुसलमान हमारे हैं।

Read More: Pornographic Content: रील के जरिए अश्लीलता फैलाने वालों की खैर नहीं! सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर केंद्र सरकार उठाएगी ये सख्त कदम 

बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने इसे और भी गंभीर तरीके से लिया और कहा कि राज्यसभा में सपा सांसद की राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी हमारे इतिहास का अपमान है। उनका कहना था, “ऐसे अपवित्र शब्द लोकतंत्र के पावन मंदिर में निंदनीय और अस्वीकार्य हैं।”

Read More: CM Yadav Met Draupadi Murmu: सीएम यादव ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें 

बीजेपी नेताओं की कड़ी प्रक्रिया

बीजेपी नेता संजीव बालयान ने रामजी लाल सुमन पर करारा पलटवार करते हुए कहा कि धिक्कार है, तुष्टिकरण की सभी हदें पार करके सपा नेता रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में ‘महान वीर राणा सांगा’ को गद्दार कहना हमारे राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है। सपा को ऐसे शर्मनाक कृत्य पर पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।

रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर क्या कहा था?

रामजी लाल सुमन ने कहा कि बाबर को लाने का श्रेय राणा सांगा को जाता है और बीजेपी के लोग बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते।

बीजेपी ने रामजी लाल सुमन के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?

बीजेपी ने सपा नेता के बयान को कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हमारे इतिहास का अपमान है और तुष्टिकरण की हदें पार कर दी गई हैं।

बीजेपी के नेताओं ने इस बयान पर किस प्रकार की प्रतिक्रिया दी?

बीजेपी नेताओं ने इसे 'गद्दार' कहकर रामजी लाल सुमन के बयान की कड़ी आलोचना की और सपा से माफी की मांग की।