सपा विधायक जाहिद बेग को नैनी जेल और उनके बेटे को वाराणसी की जेल में भेजा

सपा विधायक जाहिद बेग को नैनी जेल और उनके बेटे को वाराणसी की जेल में भेजा

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 04:18 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 04:18 PM IST

भदोही (उप्र), 20 सितंबर (भाषा) भदोही से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जाहिद बेग और उनके बेटे को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर शुक्रवार को भदोही जिला जेल से अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया।

भदोही जिला जेल के जेलर सूबेदार यादव ने बताया की सपा विधायक जाहिद बेग को प्रयागराज में स्थित नैनी जिला जेल भेजा गया है जबकि उनके बेटे जाईम बेग को वाराणसी के जिला जेल भेजा गया है।

उन्होंने बताया की विधायक के पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि विधायक जाहिद बेग ने बृहस्पतिवार को आत्म समर्पण किया था। जिला मजिस्ट्रेट विशाल सिंह के आदेश पर आज दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच अलग अलग जेलों में भेजा गया।

विधायक और उनकी पत्नी पर एक नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने, श्रम क़ानून का उल्लंघन करने समेत कई गंभीर आरोप हैं।

गत नौ सितंबर को 17 साल की एक किशोरी ने विधायक आवास के तीसरे तल पर बने कमरे में खुदकुशी कर ली थी और इसके अगले दिन एक अन्य किशोरी को विधायक के घर से मुक्त कराया गया था।

इस मामले में विधायक, उनकी पत्नी के साथ उनके बेटे की भी संलिप्तता पाई गई है। पिछले शुक्रवार को श्रम विभाग ने और शनिवार को पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।

भाषा सं राजेंद्र संतोष

संतोष