UP Assembly by-elections 2024 : विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा तैयार..! इन सीटों पर नियुक्त किए प्रभारी, यहां देखें नेताओं के सूची

SP in-charge appointed for by-election : उपचुनाव के मद्देनजर 10 में से छह सीट के लिए सपा ने सोमवार को अपने प्रभारियों की घोषणा कर दी।

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 09:22 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 09:22 PM IST

SP in-charge appointed for by-election : लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की 10 सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव के मद्देनजर इनमें से छह सीट के लिए सोमवार को अपने प्रभारियों की घोषणा कर दी। सपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव कटेहरी (अंबेडकर नगर) सीट के प्रभारी होंगे, जबकि फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद और प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव मिल्कीपुर सीट (अयोध्या) के प्रभारी होंगे।

read more : Train Accident Latest News in MP : एमपी में हुआ रेल हादसा..! पटरी से उतरी मैसूर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे 150 से ज्यादा कर्मचारी 

इसी तरह, पार्टी सांसद वीरेंद्र सिंह को मझवा (मिर्जापुर) सीट का प्रभारी बनाया गया है, पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव करहल (मैनपुरी) के प्रभारी होंगे, राष्ट्रीय महासचिव और विधायक इंद्रजीत सरोज फूलपुर सीट (प्रयागराज) के प्रभारी बनाये गये हैं। इसके अलावा विधायक राजेंद्र कुमार को सीसामऊ सीट (कानपुर नगर) के उपचुनाव के लिए जिम्मेदारी दी गई है।

उत्तर प्रदेश की जिन 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।

रिक्त 10 सीटों पर उपचुनाव

इन सभी सीट में से नौ सीट लोकसभा चुनाव में सपा विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ सीट सपा सदस्य इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में जेल भेजे जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई है। हालांकि, इन सीट पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp