सपा और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगी विधानसभा उपचुनाव: अजय राय

सपा और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगी विधानसभा उपचुनाव: अजय राय

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 07:40 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 07:40 PM IST

लखनऊ, 22 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीट पर होने वाला उपचुनाव कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) मिलकर लड़ेंगी। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “समाजवादी पार्टी के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत के नतीजे चाहे जो भी हों लेकिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ मिलकर उपचुनाव लड़ेगा।”

कांग्रेस ने 10 में से पांच सीट की मांग की थी हालांकि सपा ने पहले ही सात सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी और कांग्रेस को दो सीट से ही संतोष करना पड़ा।

अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर अदालत में मुकदमा लंबित होने के कारण इस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव नहीं हो रहा है।

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “कांग्रेस के साथ हमारा समझौता हो गया है। दस में से दो सीट खैर (अलीगढ़) और गाजियाबाद पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी जबकि आठ पर सपा अपना प्रत्याशी उतारेगी।”

सपा करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी, मझावां और मीरापुर के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

लोकसभा चुनावों में विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद विधानसभा की नौ सीट रिक्त हुईं जबकि सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी के अयोग्य घोषित होने से रिक्त हुई।

सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिया गया।

भाषा अभिनव राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र