लखनऊ : Soldier beat young man : उत्तर प्रदेश से हर दिन कोई न कोई हैरान करने वाला मामला सामने आते रहता है। एक बार फिर यूपी के हरदोई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिपाही ने सरेआम युवक को जूते से पीटा है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सिपाही ने युवक पर जूते से लगभग 38 बार प्रहार किया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।
Soldier beat young man : सरेआम दुकान के सामने युवक की जूते से पिटाई करने वाला सिपाही शाहाबाद कोतवाली में यूपी 112 में तैनात है और उसका नाम दिनेश है। उसकी ड्यूटी शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में मोटरसाइकिल दस्ते में थी। सिपाही सादी वर्दी में था। यह सिपाही दुकान पर सामान खरीदने गया था। बताया जाता है वहीं पर एक युवक भी मौजूद था। किसी बात को लेकर सिपाही युवक पर नाराज हो गया और उसके बाद उसने जूता निकालकर युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया।
युवक की पिटाई होते देखकर स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। जूतेबाज सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
Soldier beat young man : शनिवार को हरदोई आए एडीजी पीयूष मोर्डिया ने पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जनता के प्रति पुलिस अपना व्यवहार ठीक और शालीन रखे। एडीजी के निर्देशों के बाद भी इस तरह का वीडियो सामने आया है, जो चर्चा का विषय है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही पीआरबी ड्यूटी पर तैनात था। एक शख्स को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पिटाई कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित कर दिया है।