झांसी (उप्र), एक अक्टूबर (भाषा) झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित की जा रही एक पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को विस्फोट होने से वहां काम करने वाले कम से कम छह लोग घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक पहाड़पुरा में खेत में कथित तौर पर अवैध रूप से संचालित की जा रही पटाखा फैक्टरी में मंगलवार अपराह्न करीब तीन बजे अचानक धमाके की आवाज आई और आग लग गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि इस घटना में वहां काम करने वाले कम से कम छह लोग घायल हो गए जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि घायलों को झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
सोनी ने बताया कि बंदे खां नाम के व्यक्ति के पास केवल पटाखा बेचने का लाइसेंस था लेकिन फैक्टरी में अवैध रूप से पटाखे तैयार किए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी