डासना मंदिर के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव करने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

डासना मंदिर के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव करने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 6, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - October 6, 2024 / 08:03 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), छह अक्टूबर (भाषा) पैगंबर मोहम्मद पर महंत नरसिंहानंद सरस्वती की टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार रात यहां डासना देवी मंदिर के बाहर हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आमिर, शहजाद, साजिद, शोएब और मसूरी इलाके के दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने पुलिस पर कथित तौर पर पथराव किया था, जो मंदिर के बाहर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रही थी।

पुलिस ने नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में शनिवार को ‘युवा शक्ति दल’ के अध्यक्ष रवि गौतम और चार अन्य को भी गिरफ्तार किया।

सूत्रों ने बताया कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में रवि गौतम, अरविंद गौतम, कपिल गौतम, हाशिम और अर्पित को गिरफ्तार किया गया है।

शुक्रवार रात की घटना के बाद डासना मंदिर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। डासना पुलिस चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक भानु की शिकायत पर वेव सिटी थाने में 150 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन