Shadi se 2 din pahle dulha-dulhan ki maut: सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी की रस्मों के बीच एक कपल की लाश कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली। शादी के लिए हल्दी के कार्यक्रम वाले दिन दोनों के शव कमरे के अंदर साड़ी के फंदे से लटकते हुए मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम के साथ सबूत इकट्ठे कर शवों को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इधऱ, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
दुल्हन के जीजा पर हत्या की आशंका
परिजनों का शक लड़की के जीजा पर है। परिवार वालों का कहना है की लड़की के जीजा से युवक का 2 से 3 दिन पहले विवाद हुआ था। इसके बाद आज दोनों के शव मिलने के बाद हत्या की आशंका है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी क्योंकि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
25 नवंबर को होनी थी शादी
यह पूरा मामला महमूदाबाद कोतवाली इलाके के ग्राम मिठौरा का है। मिली जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के निवासी युवक गुड्डू पुत्र रामविलास निवासी बरगदिया उम्र 25 वर्ष और युवती रुचि पुत्री भगवती प्रसाद निवासी बिठौरा के बीच 3 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने सामूहिक विवाह योजना में आवेदन किया था, लेकिन शादी के तारीख रद्द होने के चलते मंदिर में शादी करने का फैसला लिया था। परिजनों ने बताया कि दोनों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 25 नवंबर को शादी होनी थी। किसी कारणवश शादी की डेट कैंसिल होने के चलते परिजनों ने शादी को मंदिर में करने का फैसला किया था।
हत्या या आत्महत्या?
परिजनों ने बताया कि आज घर के अंदर हल्दी का कार्यक्रम था। इसी दौरान घर का दरवाजा जब खोला गया तो युवती के घर ही कमरे में प्रेमी और प्रेमिका साड़ी के फंदे से लटकते हुए मिले। फिलहाल ये हत्या है या आत्महत्या इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
Follow us on your favorite platform: