सीतापुर: Man Offers Private Part to Shivling उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले को जिसने भी जाना पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल एक अधेड़ शख्स ने अपना प्राइवेट पार्ट काटकर अपने नाबालिग बेटे के हाथों शिवलिंग में चढ़वा दिया। प्राइवेट पार्ट काटने के बाद अधेड़ की हालत खराब होने लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल अधेड़ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Man Offers Private Part to Shivlingमिली जानकारी के अनुसार मामला बीते शुक्रवार का है, जब महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहरौली निवासी बिहारी लाल (50) ने धारदार हथियार से रात करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच अपना ही गुप्तांग (प्राइवेट पार्ट) काट दिया। इसके बाद रात में ही अपने 15 वर्षीय बेटे के हाथों इस कटे हुए लिंग को गांव के ही श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए भेज दिया। जहां बेटे ने कटे हुए प्राइवेट पार्ट को शिवलिंग पर चढ़ा दिया और वापस घर लौट आया।
वहीं, मामले में बिहारी लाल की पत्नी की मानें तो सुबह जब उसे नहाने के लिए कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया और मंदिर ले जाने की बात कही। बिहारी लाल को मंदिर ले जाया गया, लेकिन मंदिर से लौटते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पत्नी ने अस्पताल चलने को कहा तो इनकार कर दिया और मंदिर ले चलने की बात कही। परिजन जबरन उसे अस्पताल ले गए, तब जाकर प्राइवेट पार्ट के कटे होने का पता चला।
पत्नी आशा देवी ने बताया कि बिहारी लाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अंध विश्वास पर भरोसा करते हैं। अपने मन का काम करते हैं। कई दिनों से मंदिर जा रहे हैं। फिलहाल तबीयत खराब होने के कारण अब तक बिहारी लाल से घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि बिहारी लाल ने तांत्रिक क्रिया में सिद्धी पाने के लिए ऐसा काम किया है।
Follow us on your favorite platform: