Shri Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के लिए पूरी उम्र खपाने वाले आडवाणी और एमएम जोशी.. राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं हो रहे शामिल, जानें वजह | Shri Ram Mandir Inauguration

Shri Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के लिए पूरी उम्र खपाने वाले आडवाणी और एमएम जोशी.. राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं हो रहे शामिल, जानें वजह

राय ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ''दोनों ने हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया है।''

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2023 / 12:48 PM IST
,
Published Date: December 19, 2023 9:05 am IST

अयोध्या: भाजपा के दिग्गज नेता, पूर्व उप प्रधान मंत्री लालकृष्ण आडवाणी और केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य अभिषेक में शामिल नहीं होंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक़ मंदिर ट्रस्ट ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आडवाणी (96) और जोशी, जो अगले महीने 90 वर्ष के हो जाएंगे। ऐसे में उनसे अनुरोध किया गया था कि उम्र और स्वास्थ्य के आधार पर अगले साल 24 जनवरी को होने वाले वे राम मंदिर के अभिषेक में शामिल न हों। राय ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ”दोनों ने हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले अभिषेक समारोह की सभी तैयारियां अगले साल 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी।

Ram Temple Necklace: क्या आपने देखा राम मंदिर की थीम पर बना यह अनोखा हीरों का हार?.. खूबी और कीमत कर देंगी हर किसी को हैरान

गौरतलब है कि पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी और जोशी राम मंदिर आंदोलन में सबसे आगे थे। लम्बे वक़्त तक चले अदालती सुनवाई के बाद अंततः 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ द्वारा ऐतिहासिक फैसला हुआ। कोर्ट ने फैसला सुनाया कि विवादित जमीन राम जन्मभूमि मंदिर बनाने के लिए एक ट्रस्ट को दे दी जाए। अदालत ने यह भी आदेश दिया कि मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ जमीन का मुआवजा दिया जाए।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers