शाहजहांपुर में परिजनों से घर बेचने के विवाद में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की

शाहजहांपुर में परिजनों से घर बेचने के विवाद में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की

शाहजहांपुर में परिजनों से घर बेचने के विवाद में एक व्यक्ति ने आत्महत्या की
Modified Date: January 2, 2024 / 08:12 pm IST
Published Date: January 2, 2024 8:12 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र) दो जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना इलाके के एक गांव में घर बेचने को लेकर परिजनों से हुए विवाद में एक व्यक्ति ने कथित रूप से मंगलवार की सुबह गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुधीर जायसवाल ने मंगलवार को बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के घुसगवां गांव का रहने वाला राजाराम (45) शराब पीने का आदी था और शराब पीने की लत के चलते ही वह अपनी जमीन तथा ट्रैक्टर पहले ही बेच चुका था और अब केवल घर बचा था जिसे वह बेच रहा था, जिसका पत्नी व बच्चों ने विरोध किया।

जायसवाल ने बताया कि इसी के चलते आज सुबह राजाराम ने तमंचे से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

 ⁠

एएसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में