गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए तीन जोड़े, कंडोम और टूटी चूड़ियां बरामद | Sex racket was running in guest house, three couples caught

गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए तीन जोड़े, कंडोम और टूटी चूड़ियां बरामद

यूपी के जौनपुर (Jaunpur) जिले में एक गेस्ट हाउस पर पुलिस ने छापेमारी की तो आंखे फटी रह गई, गेस्ट हाउस को सेक्स रैकेट (Sex Racket) के संचालन का अड्डा बना दिया गया था,

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: August 20, 2021 6:03 pm IST

जौनपुर। Sex racket in guest house : यूपी के जौनपुर (Jaunpur) जिले में एक गेस्ट हाउस पर पुलिस ने छापेमारी की तो आंखे फटी रह गई, गेस्ट हाउस को सेक्स रैकेट (Sex Racket) के संचालन का अड्डा बना दिया गया था, यहां से पुलिस ने 3 युवतियों के साथ 3 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। साथ ही कंडोम और अन्य वस्तुएं भी बरामद की गईं।

ये भी पढ़ें: मुठभेड़ के दौरान AK47 राइफल सहित अन्य हथियार लूटकर भागे नक्सली! शहीदों का पार्थिव शरीर लाया जा रहा जिला मुख्यालय

Sex racket in guest house : पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने युवक-युवतियों के साथ ही गेस्ट हाउस संचालक को भी गिरफ्तार किया है, उस पर देह व्यापार के संचालन का आरोप है। जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस द्वारा स्थानीय कस्बा इलाके में स्थित बॉम्बे गेस्ट हाउस में छापामार कार्रवाई की गई थी।

ये भी पढ़ें: OBC संशोधन बिल’ को राष्ट्रपति ने दी हरी झंडी, अब राज्यों को मिल जाएगी ये छूट.. बिल बन गया कानून

Sex racket in guest house : थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल ने मुखबिर की सूचना पर फोर्स के साथ बॉम्बे गेस्ट हाउस पर छापा मारा था, तलाशी के दौरान अलग अलग कमरे से राज कुमार यादव व शाजमा निवासी रामपुर थाना फतनपुर प्रतापगढ़, राजधारी चौहान व राधिका निवासी ग्राम महेंद्रू थाना पवांरा व तीसरे कमरे से सुनील कुमार बीरापुर थाना फतनपुर व शकुंतला ग्राम छिवैया थाना झूंसी प्रयागराज देह व्यापार में अनैतिक कार्य में लिप्त मिले। इनके पास से निरोध व टूटी चूड़ियां बरामद हुई।

ये भी पढ़ें: मुठभेड़ के दौरान AK47 राइफल सहित अन्य हथियार लूटकर भागे नक्सली! शहीदों का पार्थिव शरीर लाया जा रहा जिला मुख्यालय

 
Flowers