Sex Racket : इस कॉलोनी के मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार, दो युवतिया और 3 युवक पकड़ाए |

Sex Racket : इस कॉलोनी के मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार, दो युवतिया और 3 युवक पकड़ाए

Sex Racket: सीतापुर में थाना रामकोट और शाहजहांपुर के खुदागंज की दो महिलाएं सैटेलाइट के पास एक मकान में रहकर सेक्स रैकेट संचालित कर रही थीं, बिथरी चैनपुर और ठिरिया निजावत खां के तीन युवक इनके लिए ग्राहक लेकर आते थे।

Edited By :  
Modified Date: August 2, 2023 / 05:06 PM IST
,
Published Date: August 2, 2023 5:06 pm IST

Sex Racket. पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है, यहां एक कॉलोनी के मकान में देह व्यापार चल रहा था। एक युवती पार्क में लोगों को अश्लील इशारे कर रही थी, इसको देखकर क्षेत्रवासियों को शक हुआ, जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापा मारा तो दो युवतियों समेत पांच लोगों को मकान से हिरासत में लिया गया है।

बता दें कि जिस्मफरोशी का यह मामला बरेली के बारादरी का है, पुलिस ने कृष्णानगर कॉलोनी के पार्क के पास से अश्लील हरकतें करते हुए युवती और युवकों को गिरफ्तार किया गया, सभी के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीतापुर में थाना रामकोट और शाहजहांपुर के खुदागंज की दो महिलाएं सैटेलाइट के पास एक मकान में रहकर सेक्स रैकेट संचालित कर रही थीं, बिथरी चैनपुर और ठिरिया निजावत खां के तीन युवक इनके लिए ग्राहक लेकर आते थे।

read more: मरने से पहले दिखने लगती है इंसान को ये सारी चीजें, होम केयर नर्स जूली मैकफैडेन ने किया खुलासा

सोमवार रात सैटेलाइट चौकी इंचार्ज रामरतन सिंह ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कृष्णानगर कॉलोनी के पार्क में अश्लील हरकतें कर रहे थे, पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी एक ही गिरोह के सदस्य हैं, मगर मौके से कोई ग्राहक न मिलने के कारण सेक्स रैकेट की धारा नहीं लगाई जा सकी, ऐसे में चौकी इंचार्ज की ओर से सभी के खिलाफ थाना बारादरी में सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर थाने से जमानत दे दी गई है।

read more:  CG News: इधर स्थगित हुआ अंदोलन उधर संविदा कर्मचारियों ने बारिश के बीच की विधायक निवास के घेराव की कोशिश..