उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मृत पाये गये सात मोर, जांच शुरू

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मृत पाये गये सात मोर, जांच शुरू

  •  
  • Publish Date - October 6, 2024 / 12:12 PM IST,
    Updated On - October 6, 2024 / 12:12 PM IST

बिजनौर, छह अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित शेरकोट इलाके में सात मोर मृत पाये गये हैं।

प्रभागीय वन अधिकारी ज्ञान सिंह ने बताया कि शनिवार शाम शेरकोट के भिक्कावाले गांव में नहर पुलिया के पास एक खेत में सात राष्ट्रीय पक्षी मोर मरे पाये गये। उनमें से एक मादा मोर है।

उन्होंने बताया कि मृत मोरों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से उनकी मौत के सही कारणों का पता चलेगा लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उनकी मौत जहर खाने से हुई है। सभी मोरों की उम्र पांच से सात महीने है।

सिंह ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच उप प्रभागीय वन अधिकारी, नजीबाबाद को सौंपी गई है।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज