बरेली में नलकूप विभाग का वरिष्ठ लिपिक दस हजार रु की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बरेली में नलकूप विभाग का वरिष्ठ लिपिक दस हजार रु की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 05:40 PM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 05:40 PM IST

बरेली (उप्र) 15 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की बरेली इकाई ने यहां नलकूप खण्ड (द्वितीय) के एक वरिष्ठ लिपिक को 10 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीओ, बरेली के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) यशपाल सिंह ने बताया कि टीम के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने नलकूप खण्ड (द्वितीय) के बरेली कार्यालय में आरोपी वरिष्ठ लिपिक निर्भय हिन्द आजाद को रिश्वत के रूप में 10 हजार रुपये लेते हुये रंगे हाथ पकड़ लिया।

डीएसपी ने बताया कि निर्भय हिन्द आजाद ने शिकायतकर्ता राकेश कुमार सिंह की पेंशन व ग्रेच्युटी मंजूर करने की एवज़ में कथित रूप से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। सिंह ने इसकी शिकायत एसीओ टीम से की जिसके बाद जाल बिछाकर यह कार्रवाई की गयी।

उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान