यहाँ मस्जिद को तिरपाल से ढंका, होली में रंग से बचाने पुलिस की अनोखी कवायद, वायरल हुई तस्वीरें

  •  
  • Publish Date - March 7, 2023 / 12:21 PM IST,
    Updated On - March 7, 2023 / 12:21 PM IST

Security of the mosque: मंगलवार को होलिका दहन की तिथि है। हालांकि कई जगह रंग खेलने का सिलसिला बुधवार को त्योहार से पहले ही शुरू हो चुका है। रंग खेलने के लिहाज से उत्तर प्रदेश में कई हिस्से संवेदनशील हैं, जिनमें से अलीगढ़ का नाम भी शामिल है।

होली के त्‍यौहार पर देश और प्रदेश समेत यूपी के अलीगढ़ जिले में भी साम्प्रदायिक सौहार्द्र बना रहे, इसके लिए शासन-प्रशासन की तरफ से ए​हतियात बरते जा रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए शहर की एक प्रसिद्ध मस्जिद को कवर कर दिया है। हर साल की तरह इस बार भी यहां अतिरिक्त निगरानी के लिए बल तैनात किया गया है और पुलिस का दावा है कि विभिन्न पक्षों से बातचीत के बाद ही ये कदम उठाए जा रहे हैं।

टीएस सिंहदेव के दर्द पर BJP की हमदर्दी, कहा ‘कांग्रेस में खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं सिंहदेव’

होली के दिन बंद रहेंगी इन जिलों में शराब दुकानें, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Security of the mosque: दरअसल पुलिस प्रशासन की ओर से शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए अलीगढ़ के अतिसंवेदनशील अब्दुल करीम चौराहे पर स्थित मस्जिद हलवाईयान को शामियाने और तिरपाल से ढंक दिया जाता है ताकि होली के दौरान मस्जिद पर कोई रंग न फेंक दे और इसके चलते कोई विवाद खड़ा न हो जाए।

गौरतलब है कि इस अतिसंवेदनशील चौराहे पर भारी तादाद में लोग होली खेलने आते हैं। कुछ ही समय पहले यहां नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन और हिंसा को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन कई कदम उठाए हैं। इसी क्रम में ‘मस्जिद हलवाईयान’ को ढंका गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक