बरेली (उप्र), 25 दिसंबर (भाषा) पीलीभीत जिले के पूरनपुर में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की साझा कार्रवाई में सोमवार सुबह खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों की मौत के बाद सुरक्षा एजेंसियां इनके स्थानीय मददगारों की तलाश में जुट गई हैं।
बरेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉक्टर राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस और खुफिया एजेंसियां इन खतरों के बाद हाई अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा उपाय तेज कर दिए गए हैं, साथ ही इन आंतकियों की मदद करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले में कथित तौर पर शामिल तीन संदिग्ध खालिस्तानी आतंकियों को पीलीभीत में सोमवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित आंतकी मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि बताया था।
एक अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ के बदले के तौर पर प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान आतंक फैलाने की धमकी एक व्यक्ति द्वारा ‘एक्स’ पर दिए जाने के उपरांत मंगलवार को यहां पुलिस में एक मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि 24 दिसंबर को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें एक व्यक्ति हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग कर रहा था। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति राजनीतिक हस्तियों के खिलाफ भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था और इसने महाकुम्भ में मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर आतंक फैलाने की धमकी दी।
बयान में कहा गया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद पीलीभीत के साइबर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सं राजेंद्र
सुरेश
सुरेश